ज़िन्दगी की असलियत वेंटिलेटर पर पड़े उस व्यक्ति से पूछो जिसे सिर्फ अपने चारों ओर हरे-नीले बल्ब जलते बुझते, ECG मशीन की स्क्रीन पर एनालॉग सिग्नल्स दिखाई देते हैं, और सिर्फ मशीनों की beep सुनाई देती है, जिसे नही पता कि आने वाले मिनट में उसका क्या होना है।